पाकिस्तान के चीफ जस्टिस के खिलाफ वर्ल्ड सिंधि कांग्रेस का लंदन में जबरदस्त प्रदर्शन, ये है वजह
वर्ल्ड सिंधि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में विवादास्पद मेगा व्यास बाशा बांध के निर्माण के विरोध में प्रदर्शन किया।

वर्ल्ड सिंधि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में विवादास्पद मेगा व्यास बाशा बांध के निर्माण के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के मुख्य न्यायधीश साकिब निसार के खिलाफ लंदन में बैनर-पोस्टर और नारों के साथ प्रदर्शन किया जो कि इन दिनों ब्रिटेन में हैं। साकिब निसार मेघा व्यास बाशा बांध के लिए धन जुटाने के लिए एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुचे थे।
#WATCH: World Sindhi Congress (WSC) holds protest in London against Chief Justice of Pakistan Saqib Nisar (who is currently in the UK) for attending a fundraising event for construction of controversial mega Diamer Basha dam in Punjab, Pakistan, as a chief guest. pic.twitter.com/WNL2YzX1r3
— ANI (@ANI) November 23, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App