पाकिस्तान चुनाव: PML N कैंडिडेट ने महिलाओं के लिए मतदान को बताया ‘हराम''
पाकिस्तान चुनाव के पहले एक प्रत्याशी ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया है कि महिलाओं के लिए मतदान करना ‘हराम'' है।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के प्रत्याशी और पंजाब प्रांत के पूर्व मंत्री हारून सुल्तान ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया है कि महिलाओं के लिए मतदान करना ‘हराम' है।
सुल्तान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की महिला प्रत्याशी जेहरा बासित सुल्तान के खिलाफ नेशनल असेंबली की एनए 18 सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
जेहरा के बारे में बताया जाता है कि वह सुल्तान की भाभी हैं। सुल्तान पंजाब में पीएमएल-एन सरकार में सामाजिक कल्याण मंत्री थे।
इसे भी पढ़ें- ग्रे लिस्ट में शामिल होने के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, हफिज सईद और आतंकी संगठनों को कर रहा है फंडिंग
‘द न्यूज' की खबर के मुताबिक, अपने निर्वाचन क्षेत्र मुजफ्फरगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए सुल्तान ने कहा कि वह मजहब के निर्देशों का पालन करेंगे और किसी भी महिला उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे, क्योंकि इसे हराम (इस्लाम में मना) माना जाता है।
उन्होंने कहा कि मैं अल्लाह और नबी के निर्देशों के तहत काम करूंगा और इसके विपरीत काम करने से बचूंगा। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी ने इस निर्वाचन क्षेत्र से नवाज इफ्तिखार खान को उतारा है।
पाकिस्तान में मतदान संवैधानिक अधिकार है लेकिन लाखों महिलाओं को पुरूष मताधिकार का इस्तेमाल नहीं करने देते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App