आने वाले 48 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका लेगा और बड़े फैसले: व्हाइट हाउस सेक्रेटरी
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निकी हेली ने कहा है कि पाकिस्तान कई सालों से यूएस के साथ डबल गेम खेलता आ रहा है, जो कि ट्रंप प्रशासन के लिए अस्वीकार्य है।

पाकिस्तान की फंडिंग रोकने के बाद मचे बवाल के बाद अमेरिका ने अपनी सफाई दी है। व्हाइट हाउस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेस की है। सारा ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को रोकने के लिए और कड़े कदम उठा सकता है। अगले 48 घंटों में हम और बड़ा फैसला ले करते हैं।
#WATCH: "We know that Pakistan can do more to fight terrorism, and we want them to step up and do that. In terms of specific actions, I think you will see some more details come out on that in the next 24 to 48 hours" says White House Press Secretary Sarah Sanders pic.twitter.com/NJCGUaWOg7
— ANI (@ANI) January 3, 2018
उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में अमेरिका की ओर से कुछ और बड़े कदमों का ऐलान किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका राजदूत निकी हेले ने जानकारी दी है कि अमेरिका, पाक को मिलने वाली 255 मिलियन डॉलर की मदद बंद कर रहा है।
ये भी पढ़ें- पुणे हिंसा: मुंबई में नहीं चलेंगी बसें-लोकल ट्रेन, कई जिलों में धारा 144 लागू
हेले ने यूएन में कहा था कि अगर अमेरिका ऐसा कर रहा है तो इसके पीछे सभी कारण एकदम साफ हैं। पाकिस्तान अभी तक आतंकवाद पर दोहरा खेल खेलता आया है। हेले ने साफ कर दिया कि अब अमेरिका का ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान का यह रवैया बर्दाश्त नहीं करेगा।
"The (U.S.) President is willing to go to great lengths to stop all funding from Pakistan as they continue to harbor and support terrorism" says Nikki Haley, US Ambassador to UN pic.twitter.com/m0MnWXGShX
— ANI (@ANI) January 3, 2018
नए साल के अगले ही दिन ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 255 मिलियन डॉलर सैन्य मदद को बंद करने का फैसला लिया था। जिसके बाद पाकिस्तान में हलचल मच गई। ट्रंप के खिलाफ कट्टरपंथी संगठनों में विरोध प्रदर्शन किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App