वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम: ''दावोस'' में पीएम मोदी ने कहीं ये 10 बड़ी बातें

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम: दावोस में पीएम मोदी ने कहीं ये 10 बड़ी बातें
X
पीएम मोदी ने विश्व आर्थिक मंच यानी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 48वीं एनुअल मीटिंग को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने विश्व आर्थिक मंच यानी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 48वीं एनुअल मीटिंग को संबोधित किया। स्विट्ज़रलैंड के दावोस में 20 साल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने पहली बार वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में भाग लिया।

आपको बता दें कि वर्ष 1997 में आखिरी बार तत्कालीन पीएम एचडी देवेगौड़ा इकॉनोमिक फोरम में गए थे।

यह भी पढ़ेें- 'पद्मावत' रिलीज के लिए दीपिका पादुकोण ने सिद्धिविनायक मंदिर में लगाई गुहार

दावोस में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

  • पीएम मोदी ने कहा कि 70 साल के देश के इतिहास में पहली बार देश में एक एकीकृत कर व्यवस्था जीएसटी के रूप में लागू कर ली गई है। पारदर्शिता और जबावदेही बढ़ाने के लिए हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • पीएम मोदी ने कहा कि दो दशकों बाद यानी 20 साल के बाद भारत की जीडीपी 6 गुना बढ़ी, दुनिया के हालात सुधारना WEF का मुख्य उदेश्य।
  • पीएम मोदी ने कहा कि आज हम तकनीक की दुनिया में जी रहे हैं, आज से 20 साल पहले भी दावोस दुनिया के अन्य हिस्सों से अलग था।
  • पीएम मोदी ने कहा कि साल 1997 में चिड़िया ट्वीट करती थी अब मनुष्य करते हैं। तब अगर आप इंटरनेट पर अमेजन को डालते तो केवल नदियां और जंगल की तस्वीर आती।
  • पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल में भूकंप राहत कार्य और यमन से पूरी दुनिया के लोगों को निकालने में भारत का योगदान काफी अहम था।
  • पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय युवा जॉब लेने वाले से जॉब देने वाला बनने की ओर अग्रसर हैं।
  • पीएम मोदी ने कहा कि भारत में पहली बार जनता ने 30 साल बाद 2014 में किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया था।
  • पीएम मोदी ने कहा भारत हमेशा दुनिया में शांति के लिए काम करता रहेगा।
  • पीएम मोदी ने कहा कि हेल्थ के साथ समग्रता चाहते हैं तो इंडिया आएं।
  • पीएम मोदी ने कहा कि साइबर सिक्यॉरिटी और न्यूक्लियर टेक्नॉलजी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story