हमारे पास भारत- पाकिस्तान से अच्छी खबरः डोनाल्ड ट्रम्प
भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे भारी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जल्द खत्म होगा। ट्रम्प ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्द ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही अच्छी खबर आएगी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 28 Feb 2019 4:18 PM GMT
भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे भारी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जल्द खत्म होगा। ट्रम्प ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्द ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही अच्छी खबर आएगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से दोनों देशों के बीच तनाव के बीच हमारे पास भारत और पाकिस्तान से कुछ अच्छे समाचार हैं। माना जा रहा है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ बैठक के दौरान हनोई में एक संवाददाता सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रम्प की इन टिप्पणियों ने भारतीय और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को कम करने की संभावना जगा दी है।
उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होगा। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से चिंतित अमेरिका ने परमाणु शक्ति संपन्न दोनों देशों से तनाव कम करने के लिये तुरंत कदम उठाने की अपील की थी। उसने आगाह किया कि आगे से किसी भी ओर से की गई सैन्य कार्रवाई से दोनों देशों के लिये जोखिम की आशंका अस्वीकार्य रूप से बहुत ज्यादा है।
बता दें कि 27 फरवरी को भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ जवाबी कार्रवाई को लेकर खबरें जोरों पर रहीं। पाकिस्तान ने एलओसी इलाके में अपने लड़ाकू विमान से घुसपैठ की कोशिश की जिसे भारतीय वायु सेना ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तानी विमान का मलबा पाक अधिकृत कश्मीर में मिला। इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान बंदी बना लिए गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story