Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

20 साल की सजा सुनने के बाद अपराधी ने कोर्ट में ये कहते हुए पिया जहर

बोस्निया के पूर्व जनरल और युद्ध अपराधी स्लोबोदान प्रालियेक ने कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान ही जहर पीने के बाद मौत हो गई।

20 साल की सजा सुनने के बाद अपराधी ने कोर्ट में ये कहते हुए पिया जहर
X

बोस्निया के 72 वर्षीय पूर्व जनरल और युद्ध अपराधी स्लोबोदान प्रालियेक ने कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान ही जहर पी लिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

स्लोबोदान 1992-1995 तक बोस्निया में चले युद्ध के अपराधी थे। स्लोबोदान बोस्निया-क्रोएशिया के उन 6 राजनीतिक और सैन्य नेताओं में शामिल थे, जिनकी सुनवाई नीदरलैंड के द हेग स्थित क्रिमिनल ट्रिब्यूनल (आईसीटीवाई) में चल रही थी।

यह भी पढ़ें- इन पांच देशों के स्कूलों में दी जाती है हैरान कर देने वाली सजा

20 साल की सजा बरकरार

मोस्टार शहर में किए गए युद्ध अपराधों के लिए स्लोबोदान को 2013 में कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद यह सुनवाई सजा के खिलाफ की गई आखिरी अपील पर हो रही थी।
स्लोबोदान को जैसे ही पता चला कि ट्रिब्यूनल ने उनकी सजा को बरकरार रखा है, वैसे ही उन्होंने ये कहते हुए जहर पी लिया कि मैं युद्ध का अपराधी नहीं हूं। इसके बाद सजा पर सुनवाई कर रहे जज कार्मेल एजिएस ने तुरंत कार्रवाई रोक दी और एंबुलेंस बुलाई। स्लोबोदान को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story