गोमती गोली कांड: विवेक तिवारी को जहां लगी थी गोली, वहां पहुंची एसआईटी, जांच की शुरू
गोमतीनगर में विवेक तिवारी की हत्या के मामले की जांच करने घटनास्थल पर विषेश जांच दल (एसआईटी) पहुंच गई है। टीम में कई अधिकारी शामिल हैं। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वह जगह देखी जहां पर विवेक को गोली मारी गई।
गोमतीनगर में विवेक तिवारी की हत्या के मामले की जांच करने घटनास्थल पर विषेश जांच दल (एसआईटी) पहुंच गई है। टीम में कई अधिकारी शामिल हैं। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वह जगह देखी जहां पर विवेक को गोली मारी गई।
एडीजी लखनऊ राजीव कृष्ण ने बताया कि आईजी रेंज लखनऊ सुजीत पांडेय के अंतर्गत एसआईटी जांच चल रही है। मृतक के परिवार को 24 घंटे की सुरक्षा दी गई है। अगर परिजन सीबीआई जांच के लिए कहेंगें तो जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। यह एक गंभीर घटना है।
दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह सुनिश्चित करने के लिए कि ऐसी घटना फिर से न हो इसके लिए हमने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। बता दें कि गोमतीनगर में विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।
#VivekTiwari death case: Special Investigation Team (SIT) arrives at the spot of the incident in Lucknow's Gomti Nagar extension. pic.twitter.com/KqFCEr1xs6
— ANI UP (@ANINewsUP) September 30, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App