बैंकों को अरबों की चपत लगाने वाले विक्रम कोठारी बोले- देश छोड़कर नहीं भागा, कानपुर में ही हूं..
रोटामैक पेन बनाने वाली कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी ने कहा है कि वे देश छोड़कर भागा नहीं हूं, कानपुर में हैं और यहीं रहेंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 Feb 2018 1:07 AM GMT Last Updated On: 19 Feb 2018 1:07 AM GMT
कई बैंकों को अरबों की चपत लगाने वाले रोटामैक पेन बनाने वाली कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी ने कहा है कि वे देश छोड़कर भागा नहीं हूं, कानपुर में हैं और यहीं रहेंगे। ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं। दावा किया जा रहा है कि कोठारी भी देश छोड़कर भाग गए हैं। कोई कह रहा है कि वह लापता हैं। कई तरह की अफवाहों के बीच कोठारी ने यह बयान दिया है।
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने दिए महाराष्ट्र इंस्वेस्टर्स समिट में सफलता के मंत्र
केस पेंडिंग, 22 को है पेशी
उद्योगपति कोठारी ने कहा कि बैंकों से लिए गए कर्ज का केस नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के पास है जिसकी अगली सुनवाई 22 फरवरी को है। इसके अलावा क्रेडिट कमेटी से लोन चुकाने के बारे में बातचीत जारी है।
हर वक्त ऑफिस में रहता हूं
कोठारी ने रविवार को कहा कि मैं कानपुर का निवासी हूं और यहीं रहूंगा। मैं हर वक्त अपने ऑफिस में मौजूद रहता हूं। कई बार काम के सिलसिले में मुझे देश के कुछ शहरों की यात्रा करनी पड़ती है। मेरे खिलाफ अफवाहें फैलाई जा रही हैं। मेरा लोन न चुकाने का कोई इरादा नहीं है।
संपत्ति की जा रही जब्त
वहीं इलाहाबाद बैंक के रिकवरी इंचार्ज राजेश गुप्ता का कहना है कि रोटोमैक कंपनी के मालिक पर 352 करोड़ रुपये का लोन था और उनकी संपत्ति जब्त की जा रही है। उम्मीद है कि लोन की एक बड़ी रकम रिकवर कर ली जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story