भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट्स कोर्ट ने दी राहत
भारत के बैकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपये लेकर लंदन भागे शराब कारोबारी विजय माल्या बुधवार को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट्स कोर्ट में पेश हुए। जहां उन्हें कोर्ट ने राहत दी है।

भारत के बैकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपये लेकर लंदन भागे शराब कारोबारी विजय माल्या बुधवार को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट्स कोर्ट में पेश हुए। जहां उन्हें कोर्ट ने राहत दी है।
एएनआई के मुताबिक, वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट्स कोर्ट से बाहर आते हुए माल्या ने मीडिया से बातचीत की। एक सवाल के जवाब में माल्या ने कहा कि जाहिर है कि इस मामले को अब समझौता बनाया जा रहा है। इस मामले की सुनवाई अब 18 सितंबर को होगी।
बता दें कि कोर्ट के बाहर एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि यदि उन्होंने कोर्ट को मना लिया कि उनके पास वह भुगतान करने का साधन है जो उन्होंने कहा था।
Obviously, that is why a settlement offer has been made. The hearing is on 18th September: Vijay Mallya, outside Westminster Magistrates Court in London, when asked if he has convinced the Court the he has the means to pay what he said he will. pic.twitter.com/zoIgV6zIIV
— ANI (@ANI) September 12, 2018
बता दें कि लंदन की एक कोर्ट में भारत के बैकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या पर प्रत्यर्पण केस चल रहा है। जिसको लेकर ईडी और सीबीआई कोर्ट पहुंच चुकी है।
कोर्ट में सीबीआई की तरफ से एक वीडियो भी पेश किया गया है। जिसमें माल्या को मुंबई जेल रखने के लिए तैयार किया गया है। इस वीडियो को कोर्ट में जज ने तीन बार से ज्यादा देखा है। अभी इस मामले की सुनवाई चल रही है। अगर फैसला माल्या के खिलाफ आता है तो वह ऊपर की अदालत में इसे चुनौती भी दे सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App