‘वाजपेयी भारत में आधुनिक दूरसंचार प्रणाली के जनक''
देश के दूरसंचार उद्योग के अग्रणी उद्योगपतियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देश में ‘आधुनिक दूरसंचार व्यवस्था'' का जनक बताया। वाजपेयी का आज 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 17 Aug 2018 6:04 AM GMT
देश के दूरसंचार उद्योग के अग्रणी उद्योगपतियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देश में ‘आधुनिक दूरसंचार व्यवस्था' का जनक बताया। वाजपेयी का आज 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन और भारती एयरटेल के संस्थापक सुनील भारती मित्तल ने कहा कि वह महान आर्थिक सुधारक थे। उन्हें सही मायनों में भारत में आधुनिक दूरसंचार प्रणाली की शुरुआत करने वाला कहा जाना चाहिये।
वाजपेयी के समय 1999 राष्टूीय दूरसंचार नीति लाई गई जिससे उद्योग को शुरुआती दौर की चुनौतियों से उबरने में मदद मिली।
सांसद राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वाजपेयी को देश में दूरसंचार क्षेत्र को खोलने के लिये याद किया जायेगा। चंद्रशेखर की बीपीएल मोबाइल सर्विस कंपनी थी। चंद्रशेखर ने कहा कि वाजपेयी ने देश में दूरसंचार क्षेत्र के विस्तार के लिये नीतिगत पहल की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story