Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सपा-बसपा गठबंधन पर मायावती ने तोड़ी चुप्पी, कहा-वोट ट्रांसफर करना गठबंधन नहीं

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा में 11 मार्च को होने वाले उप चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन की सभी अटकलों को बसपा की अध्यक्ष मायावती ने सिरे से खारिज कर दिया है ।

सपा-बसपा गठबंधन पर मायावती ने तोड़ी चुप्पी, कहा-वोट ट्रांसफर करना गठबंधन नहीं
X

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा में 11 मार्च को होने वाले उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन देने की सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। बसपा सु्प्रीमो मायावती ने खुद इस बात खुलासा किया है।


बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि बसपा किसी भी राजनीतिक दल के साथ संबंध नहीं रखती है। मायावती ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा और सपा गठबंधन के बारे में सभी बातें अफवाहें हैं और अभी इस बात में कोई भी सच्चाई नहीं।


मायावती ने कहा कि 2019 में लोकसभा चुनावों की जो खबरें फैलाई जा रही है वे पूरी तरीके से गलत और बेतुकी हैं।उन्होंने कहा कि यह बात सच है कि पार्टियों के बीच बैठकें हुई हैं, लेकिन अभी समर्थन देने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमने अभी तक फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। भाजपा उम्मीदवार को पराजित करने के लिए हमारी पार्टी के सदस्य अपने वोट का ही इस्तेमाल करेंगे।

वहीं मायावती ने अपनी बातों को साफ करते हुए कहा कि यूपी में हाल ही में राज्यसभा और विधानसभा में होने वाले चुनाव में भाजपा को हराने के लिए सपा और बसपा के द्वारा एक दूसरे को वोट ट्रांसफर कर दिया जाता है तो ये कोई चुनावी गठबंधन नहीं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story