आतंकी हमले से फिर दहला अमेरिका, हमलावर समेत 26 लोगों की मौत
टेक्सास के बैप्टिस्ट चर्च में हुई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए।

सात दिनों के अंदर ही अमेरिका में एक और आतंकी हमला की घटना सामने आई है। अमेरिका के टेक्सास में चर्च के पास एक हमलावर ने अंधाधुंध फाइरिंग शुरू कर दी, जिसकी वजह से कई लोगों की जान चली गई। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण टेक्सास के एक बैप्टिस्ट चर्च में हुई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए।
#Texas shooter had assault rifle, wore ballistic vest, official says: AFP
— ANI (@ANI) November 6, 2017
Sheriff says there were multiple deaths in Texas church shooting and shooter has been taken down: AP
— ANI (@ANI) November 5, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सैन एंटोनियो से 48 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित सदरलैंड स्प्रिंग्स के चर्च में पुलिस बल तैनात है। घटनास्थल पर दो एयरलाइफ हेलीकॉप्टर्स भी तैनात हैं। टेक्सास पुलिस ने हमलावर को मार गिराने का दावा किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App