पाकिस्तान पर ट्रंप की सर्जिकल स्ट्राइक, ड्रोन हमले में हक्कानी नेटवर्क के शीर्ष कमांडर सहित तीन मारे गए
अफगानिस्तान की सीमा से लगने वाले पाक के अशांत कबायली क्षेत्र कुर्रम एजेंसी में आज अमेरिकी ड्रोन हमले में हक्कानी नेटवर्क के शीर्ष कमांडर सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 25 Jan 2018 5:04 AM GMT
अफगानिस्तान की सीमा से लगने वाले पाक के अशांत कबायली क्षेत्र कुर्रम एजेंसी में आज अमेरिकी ड्रोन हमले में हक्कानी नेटवर्क के शीर्ष कमांडर सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रिया: संवेदनशील दस्तावेजों के साथ पाकिस्तानी एंबेसी का अधिकारी लापता
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हांगु जिले तथा ओराकजई एजेंसी के बीच वाले इलाके स्पीन थाल के क्षेत्र में एक घर पर ड्रोन से दो मिसाइल दागे गए ।
डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक हक्कानी नेटवर्क कमांडर अहसद उर्फ खवैरी और उसके दो सहयोगी उत्तरी वजिरिस्तान में एक हमले के दौरान कथित तौर पर मारे गए।
रिपोर्ट में बताया गया है कि यह ड्रोन हमला अफगान शरणार्थियों से संबंधित एक घर को निशाना बनाकर किया था। ओराकजयी एजेंसी से संबंधित स्थानीय सूत्रों ने बताया कि यह हमला हक्कानी नेटवर्क के ठिकाने पर किया गया था। उधर, पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर अमेरिकी ड्रोन हमले की निंदा की।
ये भी पढ़ें- यूएन सुरक्षा काउंसिल की टीम करेगी पाकिस्तान का दौरा, आतंकी हाफिज सईद ने डर कर दी सरकार को याचिका
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान कार्रवाई करने के योग्य खुफिया जानकारी साझा करने के महत्व पर जोर देता है ताकि हम अपनी सीमा में आतंकवादियों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर सकें।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story