पाकिस्तानी पीएम ने आतंकी हाफिज को कहा ''सर'', अमेरिका बोला- 26/11 के ''मास्टरमाइंड'' पर मुकदमा चलाए सरकार
पाकिस्तानी पीएम शाहिद खकान अब्बासी ने आतंकी हाफिज को ''साहब'' और ''सर'' कह कर पुकारा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 Jan 2018 9:55 AM GMT
अमेरिका की प्रवक्ता हीथर नॉअर्ट ने कहा कि हमने उसे विदेशी आतंकवादी संगठन का आतंकी घोषित किया है। वो 2008 मुंबई बम धमाके का मास्टरमाइंड था जिसने अमेरिकीयों समेत कई लोगों की जान ली है।
उन्होंने कहा कि हमने अपना पक्ष रखा है और हम हमारी चिंताएं पाकिस्तान की सरकार को बता चुके हैं। हम मानते हैं कि हाफिज के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और मुकदमा चलना चाहिए।
We regard him as a terrorist, a part of a foreign terrorist organization. He was the mastermind of the 2008 Mumbai attacks which killed many people including Americans: Heather Nauert, US State Dept spokesperson on Hafiz Saeed pic.twitter.com/h6lA07Z3R2
— ANI (@ANI) January 19, 2018
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने जिओ टीवी को दिए इंटरव्यू में हाफिज सईद का पक्ष लेते हुए कहा था कि पाकिस्तान में कोई केस हाफिज सईद साहब के खिलाफ नहीं है।
पाकिस्तानी पीएम ने आतंकी हाफिज को 'साहब' और 'सर' कह के भी पुकारा। गौरतलब है कि अमेरिका ने भी हाफिज सईद को आतंकी माना है और हाल ही में अमेरिका ने पाकिस्तान की सैन्य मदद रोके जाने के बाद मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा समेत 72 संगठनों को प्रतिबंधित समूहों की सूची में भी डाल दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story