डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दी चेतावनी, कहा-बढ़ेगा व्यापार टकराव!
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मेरा प्रशासन विभिन्न रिपोर्ट की समीक्षा कर रहा है और सभी विकल्पों पर गौर कर रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार असंतुलन और नीतियों को लेकर चीन को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि इससे अमेरिकी उद्योग प्रभावित हो रहे हैं। इस कदम से दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार टकराव बढ़ सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि उसने अमेरिकी इस्पात और अल्यूमीनियम उद्योग को नुकसान पहुंचाया है, और वह सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- प्रिया प्रकाश के प्यार में पागल हुए राहुल गांधी, सबूत है ये वीडियो
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मेरा प्रशासन विभिन्न रिपोर्ट की समीक्षा कर रहा है और सभी विकल्पों पर गौर कर रहा है। इन विकल्पों में शुल्क शामिल है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस बैठक में सांसदों तथा अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों से कहा कि वे स्टील की डंपिंग करते हैं और शुल्क देते हैं।
उल्लेखनीय मात्रा में शुल्क का मतलब है कि अमेरिका को काफी राजस्व प्राप्त होगा और इस्पात उद्योग तथा अल्यूमीनियम उद्योग हमारे देश में वापस आएगा। फिलहाल इन उद्योगों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि वाणिज्य मंत्री विलबर रोस ने उन्हें इस बारे में जांच रिपोर्ट सौंपी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App