भारत पहुंचे डोनॉल्ड ट्रंप जूनियर, गुरूग्राम और कोलकाता में करेंगे ट्रंप टावर्स की शुरुआत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप का बेटा डोनॉल्ड ट्रंप जूनियर आज दिल्ली पहुंच गए हैं। ट्रंप जूनियर एक हफ्ते की भारत यात्रा पर आए हैं।उनकी यात्रा का उद्देश्य गुरुग्राम और कोलकाता में आधिकारिक रूप से ट्रंप टावर्स की शुरुआत करना है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 20 Feb 2018 8:33 AM GMT
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप का बेटा डोनॉल्ड ट्रंप जूनियर आज दिल्ली पहुंच गए हैं। ट्रंप जूनियर एक हफ्ते की भारत यात्रा पर आए हैं।उनकी यात्रा का उद्देश्य गुरुग्राम और कोलकाता में आधिकारिक रूप से ट्रंप टावर्स की शुरुआत करना है।
इसके अलावा ट्रंप जूनियर भारत के चार शहरों का दौरा करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में ग्लोबल बिजनेस समिट में भी भाग लेंगे।
ट्रंप टावर्स रियल एस्टेट फर्म एम3एम इंडिया और ट्राबेका डेवलपर्स के जरिये उत्तर भारत में अपनी परियोजनाओं की शुरुआत कर रही है। जूनियर ट्रंप ने 1,200 करोड़ के शुरुआती निवेश से पिछले महीने गुरुग्राम में एक लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू किया है।
जूनियर ट्रंप बोले अतुलनीय भारत
अपने भारत दौरे को लेकर डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा, 'भारत सच में एक अतुलनीय देश है और हमारे ब्रांड ने इस क्षेत्र में कई वर्षो से जबरदस्त सफलता हासिल की है। यह यात्रा कोलकाता और दिल्ली में ट्रंप की प्रगति की शुरुआत सहित हम सभी को हासिल उपलब्धियों का जश्न है।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story