डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, सऊदी के किंग कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए हैं सहमत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि सऊदी अरब के किंग शाह सलमान ने कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए सहमत हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 30 Jun 2018 9:32 PM GMT
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि सऊदी अरब के किंग शाह सलमान ने कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए सहमत हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात तब कही है जब करीब एक हफ्ते पहले ही तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक ने तेल उत्पादन बढ़ाने की घोषणा कर दी है।
US President Donald Trump says Saudi king agrees to ramp up oil production, reports AFP
— ANI (@ANI) June 30, 2018
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए कहा कि सऊदी अरब के शाह सलमान से बात की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि सऊदी अरब के शाह सलमान को ईरान तथा वेनेजुएला में अशांति एवं अक्षमता की स्थिति से अवगत कराया।
मैंने सऊदी अरब से कच्चे तेल के उत्पादन में प्रतिदिन 2,00,000 बैरल तक की बढ़ोत्तरी करने के लिए कहा है, ताकि कमी को पूरा किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि कच्चे तेल की कीमतें बहुत ऊंची हैं और वह इस पर सहमत हैं!
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story