मसूद अजहर और आतंकी कैंपों पर कार्रवाई को लेकर एक्शन में अमेरिका, पाक से पूछे ये सवाल
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा एयरस्ट्राक के बाद पाकिस्तान पर आतंकवाद को लेकर काफी ज्यादा प्रेशर बन गया है। खबर है कि पाक आतंकवाद को लेकर अमेरिका ने इमरान सरकार के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए कहा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 12 March 2019 12:47 PM GMT
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा एयरस्ट्राक के बाद पाकिस्तान पर आतंकवाद को लेकर काफी ज्यादा प्रेशर बन गया है। खबर है कि पाक आतंकवाद को लेकर अमेरिका ने इमरान सरकार के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए कहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक तरफ अमेरिका के एनएसए जॉन बोल्टन ने भारत को आतंकवाद कर साथ देने का समर्थन किया है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी बोल्टन को आतंकवाद के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का भरोसा दिया है।
खबर है कि जहां दुनिया में आतंकवाद को लेकर एक बड़ी मुहिम चल रही है वहीं ऐसे दबाव में पाकिस्तान के सिर पर और भी ज्यादा दबाव बन गया है। अमेरिका ने एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवाद रोकने के लिए अल्टीमेटम दिया है।
मंगलवार को भारत और अमेरिका ने एक साझा बयान में कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए। इतना ही नहीं उसे आतंकियों का हुक्का पानी बंद कर देना चाहिए।
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय विदेश सचिव वीके गोखले अमेरिकी दौरे पर जा रहे हैं। जहां वो आतंकवाद जैसे अहम मुद्दे को ट्रंप प्रशासन के सामने रखेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- pakistan America mike pompeo vk gokhale john bolton talks to pakistan pulwama attack Vijay Gokhale Mike Pompeo Pulwama attack Indo Pak tension Jammu Kashmir Masood Azhar jaish e mohammad पुलवामा अटैक एयर स्ट्राइक पाकिस्तान भारतीय विदेश सचिव वीके गोखले अमेरिका दौरा जॉन बोल्टन पाकिस्तान आतंकी संगठन पा
Next Story