अंतरिक्ष में प्रवेश से पहले ही NASA के बूस्टर रॉकेट की आपात लैंडिंग
रूस और अमेरिका के दो अंतरिक्ष यात्रियों को अपने विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। नासा ने कहा है कि लॉन्च के कुछ ही मिनट बाद बूस्टर रॉकेट के फैल होने के बाद ये आपातकालीन लैंडिंग की गई हैं।

रूस और अमेरिका के दो अंतरिक्ष यात्रियों को अपने विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। इस मामले में नासा ने कहा है कि लॉन्च के कुछ ही मिनट बाद बूस्टर रॉकेट के फैल होने के बाद ये आपातकालीन लैंडिंग की गई हैं।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया कि अमेरिका और रूस के दोनो अंतरिक्ष यात्री बिलकुल अच्छी हालत में हैं।
Two astronauts from the U.S. and Russia are making an emergency landing after a Russian booster rocket carrying them into orbit to the International Space Station has failed after launch, reports AP
— ANI (@ANI) October 11, 2018
आपको बता दें कि नासा का बूस्टर रॉकेट इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों निक हेग और रोस्कोस्कोस 'एलेक्सी ओविचिनिन को लेकर गुरूवार को निर्धारित समय 2:40 बजे रूस के पट्टे पर बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से लॉन्च किया गया था।
बूस्टर रॉकेट को लॉन्च के करीब छह घंटे बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर डॉक करना था, लेकिन बूस्टर लॉन्च के कुछ मिनट बाद इंजन विफलता का सामना करना पड़ा था।
The search and rescue teams have reached the Soyuz spacecraft landing site and report that the two crew members are in good condition and are out of the capsule. Search and rescue teams are with the crew now. Latest updates: https://t.co/mzKW5uDsTi pic.twitter.com/WzomVblhtI
— NASA (@NASA) October 11, 2018
रूसी अंतरिक्ष अधिकारियों ने नासा को बताया कि चालक दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने कजाकिस्तान में एक अज्ञात स्थान पर आपातकालीन लैंडिंग की है और वो दोनों अच्छी स्थिति में है।
लैंडिंग के बाद नासा और रूस की स्पेस एजेंसी का खोज और बचाव दल लैंडिंग साइट पर पहुंच रहा हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App