Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

VIDEO: US राजदूत ने पूछा- 15 अगस्त पर कौन सी साड़ी पहनूं

भारत की अमेरिकी राजदूत मैरीके लॉस कार्लसन 15 अगस्त के दिन साड़ी पहनना चाहती हैं।

VIDEO: US राजदूत ने पूछा- 15 अगस्त पर कौन सी साड़ी पहनूं
X

दुनिया की ज्यादातर महिलाएं अपने पहनने को लेकर अक्सर दुविधा में रहती हैं। ऐसा कई शादीशुदा पुरुष मानते हैं।

ऐसे में साधारण महिलाएं तो परिवार के किसी सदस्य से पूछ ही अपने कपड़ों का चुनाव कर लेती हैं लेकिन जब मामला किसी राजदूत से जुड़ा हो तो भला कौन सलाह दे।

ऐसी ही दुविधा में फंसी भारत में प्रभारी अमेरिकी राजदूत मैरीके लॉस कार्लसन। वे भारत के स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन साड़ी पहनना चाहती हैं, उनके पास चार साड़ियां भी हैं लेकिन वे कौन सी पहने यह उन्हें समझ नहीं आ रहा है।

अपनी समस्या सुलझाने के लिए कार्लसन ने ट्विटर पर चारों साड़ियों के साथ एक पोस्ट किया और सजेशन मांगा है।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका की नॉर्थ कोरिया को धमकी, 'सबको देख लेंगे'

दरअसल यह एक रोचक समस्या है जिसका निदान करते हुए सजेस्ट करने वालें को भी मजा ही आने वाला है।

आखिर यह भी तो एक खूबसूरत बात है कि वह भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर साड़ी पहनने को लेकर उत्सुक हैं और अपनी इस चाहत में आम भारतीयजन को यूं मजेदार तरीके से शामिल कर रही हैं।

एक वीडिया भी पोस्ट किया

माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अपने ट्विटर हैंडल के जरिए उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है और पोस्ट किया है एक वीडियो भी।

वीडियो में वह कहती हैं कि मेरे लिए बहुत मुश्किल हो रही है यह तय करना कि मैं कौन सी साड़ी पहनूं। मुझे उम्मीद है कि आप इस चुनाव में मेरी मदद करेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story