अमेरिका में क्रिसमस के दिन चर्च पर हमलों की चेतावनी
आतंकियों ने सोशल मीडिया पर अमेरिका के चर्चों की सूची डाली है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक बर्लिन के क्रिसमस बाजार में हुए हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक सूची डाली गई है। जिसमें अमेरिका के चर्चों के नाम हैं। बर्लिन में सोमवार को एक हमलावर ने भीड़ क्रिसमस की खरीददारी कर रहे लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया था। उस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी और 56 अन्य घायल हो गए थे। बाद में इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने ली थी।
एफबीआई के प्रवक्ता एंड्रयू एम्स ने कहा, कानून प्रवर्तन साझेदार और एफबीआई निरंतर वार्ता के तहत संभावित खतरों को लेकर नियमित रूप से जानकारियां साझा करते हैं ताकि कानून प्रवर्तन उन समुदायों की रक्षा करने में सक्षम हो सके जिसकी वे सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को भी अपने आस-पड़ोस को लेकर सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को लेकर रिपोर्ट करने को कहा गया है।
क्रिसमस पर इस तरह के आतंकी हमलों की चेतावनी से चर्च और छुट्टी मनाने के स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App