पाक को लगा झटका, यूएन ने कहा ''हाफिज सईद के ऊपर से नहीं हटेगा ''बैन''
26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) पर यूनाइटेड नेशन्स (United Nations) ने बैन को हटाने से इनकार कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूएन ने कहा है कि हाफिज सईद पर बैन जारी रखने को लेकर उनके पास उचित और विश्वसनीय जानकारी है

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 7 March 2019 5:34 PM GMT
26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) पर यूनाइटेड नेशन्स (United Nations) ने बैन को हटाने से इनकार कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूएन ने कहा है कि हाफिज सईद पर बैन जारी रखने को लेकर उनके पास उचित और विश्वसनीय जानकारी है। जिसके चलते उसके ऊपर से बैन नहीं हटाया जा सकता।
बता दें कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar e tayyaba) के प्रमुख हाफिज सईद ने साल 2008 में मुंबई के ताज होटल, ओबेरॉय होटल और नरीमन प्वाइंट्स में आतंकी हमला करवाया था। जिसमें करीब 175 से ज्यादा भारतीय और विदेशी नागरिकों ने अपनी जान गंवाई थी। हालांकि उस पर बैन जारी रहने की खबर भारत के लिए तो अच्छी है लेकिन पाकिस्तान के लिए एक तरह से झटका है।
Source: Pakistan blocks visa requests of UN officials from interviewing Hafiz Saeed. Proposal to de-list Saeed from sanction list mandates an in-person interview, which Pakistan has blocked. pic.twitter.com/xO7LTTqxWB
— ANI (@ANI) March 7, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story