संयुक्त राष्ट्र ने भारत से पत्रकार राणा अय्यूब की सुरक्षा के लिए कदम उठाने को कहा
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार विशेषज्ञों के एक समूह ने भारतीय पत्रकार राणा अय्यूब को मिल रही धमकियों पर चिंता जाहिर की है और कहा है कि भारत सरकार उनकी रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए और मामले की गहन जांच कराए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 27 May 2018 3:43 PM GMT
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार विशेषज्ञों के एक समूह ने भारतीय पत्रकार राणा अय्यूब को मिल रही धमकियों पर चिंता जाहिर की है और कहा है कि भारत सरकार उनकी रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए और मामले की गहन जांच कराए।
ये भी पढ़ें- इस धरती पर पहले आदिवासी नेता हनुमान हैं, उनका अपमान नहीं करना चाहिए- बीजेपी विधायक
संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने कहा कि वह इस बात से चिंतित हैं कि इन धमकियों की वजह से राणा अय्यूब की जिंदगी बेहद खतरे में है।
राणा स्वतंत्र पत्रकार हैं और लेखिका हैं। उन्होंने लोगों और सरकारी अधिकारियों द्वारा किए गए कथित अपराधों पर कई खोजी लेख लिखे हैं।
विशेषज्ञों ने अन्य भारतीय पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का भी हवाला दिया। गौरी को भी जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। उनकी हत्या पिछले साल बेंगलुरु में उनके घर के ही बाहर गोली मारकर कर दी गई थी। वह धार्मिक चरमपंथ, सत्तारूढ़ दल और दक्षिणपंथी राजनीति की मुखर होकर आलोचना करती थीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story