Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

PNB पर मंडराया डिफाल्टर होने का खतरा, RBI से लगाई गुहार

पंजाब नेशनल बैंक ने 31 मार्च तक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 1000 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान नहीं किया तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया उसे डिफाल्टर घोषित कर देगा। यही नहीं यूनियन बैंक के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक को दिए लोन को एनपीए भी घोषित किया जा सकता है।

PNB पर मंडराया डिफाल्टर होने का खतरा, RBI से लगाई गुहार
X
भारतीय बैंकिंग जगत में देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक यानि पंजाब नेशनल बैंक पर डिफाल्टर होने का खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर पंजाब नेशनल बैंक ने 31 मार्च तक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 1000 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान नहीं किया तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया उसे डिफाल्टर घोषित कर देगा।
यही नहीं यूनियन बैंक के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक को दिए लोन को एनपीए भी घोषित किया जा सकता है। बता दे कि यह पूरा मामला पंजाब नेशनल बैंक की ओर से जारी 1000 करोड़ के एलओयू पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के भुगतान का है।
पंजाब बैंक के डिफाल्टर होने से बचाने के लिए सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को इस मामलें में हस्तक्षेप करना पड़ सकता है। जानकारों के मुताबिक अगर सरकार और रिजर्व बैंक द्वारा इस मामलें में जल्द हस्तक्षेप कर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो बैकिंग इतिहास में यह पहला मामला होगा जब कोई एक बैंक देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक को डिफाल्टर की सूची में डालेगा।
जानकारों का मानना है कि ऐसी स्थति में देश और पंजाब नेशन बैंक की साख पर निश्चित ही बुरा असर पड़ेगा। ऐसा में उम्मीद की जा रही है कि सरकार और रिजर्व बैंक जरूर इस मामलें में संज्ञान लेंगे और दोनों ही बैंको से बात कर जल्द ही मामलें को सुलझाने की कोशिश करेंगे। बता दे कि एलओयू आमतौर पर व्यापार के लिए आसान और सस्ता साधन माना जाता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story