जब शैम्पू बेचने वाली कंपनी ने युवती से सरेआम उतरवाई टी-शर्ट, बवाल
कॉस्मैटिक्स ब्रांड डव के एक नए नस्लभेदी विज्ञापन को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

कॉस्मैटिक्स ब्रांड डव के एक नए नस्लभेदी विज्ञापन को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि एक अश्वेत महिला बाथरूम में जाती है और उसके बगल में डव का एक बॉडी वॉश रखा हुआ है।
इसे भी पढ़ें- ट्विटर की मदद से हर महीने कमा सकते हैं लाखों रुपए,बस करना होगा ये छोटा सा काम
महिला जैसे ही अपनी टीशर्ट निकालती है, दूसरी तस्वीर में एक गोरी महिला मुस्कुराते हुए दिखाई देती है। जैसे ही यह विज्ञापन जारी हुआ, कंपनी पर नस्लभेदी आरोप लगने लगे और इसका जमकर विरोध किया जाने लगा।
An image we recently posted on Facebook missed the mark in representing women of color thoughtfully. We deeply regret the offense it caused.
— Dove (@Dove) October 7, 2017
डव कंपनी पर नस्लभेदी आरोप लगने के बाद कंपनी ने फेसबुक और ट्विटर के जरिए माफी मांगी लेकिन इस तरह के विज्ञापन जारी करने की वजह नहीं बताई।
आज की सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर- यूजीसी को हिन्दू, मुस्लिम शब्दों पर आपत्ति, AMU से M और BHU से H हटेंगे!
सोशल मीडिया पर भी इस विज्ञापन को लेकर लोगों ने खूब आपत्ति जताई है। लोगों ने लिखा है कि डव के ऐसे कैंपेन से लगता है कि कंपनी बताना चाहती हो जैसे कि काली त्वचा खराब है और गोरी त्वचा अच्छी।
किसी साबुन या बॉडी वॉश यूज करने के बाद काले से गोरा हो जाना यह एक नस्लभेदी संदेश देता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App