कर्नाटक चुनाव 2018: येदियुरप्पा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी भाजपा- राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को बेंगलुरु स्थित चंपकधाम स्वामी मंदिर पहुंचे। राजनाथ सिंह ने यहां कहा, येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस सूबे में धुआंधार प्रचार और रोड शो कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को बेंगलुरु स्थित चंपकधाम स्वामी मंदिर पहुंचे। राजनाथ सिंह ने यहां कहा, येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
Union Home Minister Rajnath Singh visits Champakadhama Swamy Temple in Bengaluru. Rajnath Singh says, 'Under the leadership of Yeddyurappa, BJP will form govt with an absolute majority.' pic.twitter.com/qSKEeG466e
— ANI (@ANI) May 6, 2018
ये भी पढ़ें- बीजेपी MLA बोले- राजनीतिक धर्मयुद्ध में कृष्ण होंगे नरेंद्र मोदी, कौरव पक्ष में होंगे लालू- राहुल
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री ने बेंगलुरु में रोडशो का आयोजन किया। जिसमें लाखों की संख्या में समर्थक जुटे।
Starting my road show at Bannerghatta Road in Bengaluru South by garlanding the statue of Bhagwan Basavana and great Kannadiga ruler Kempe Gowda. pic.twitter.com/W1OMQqWrww
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 6, 2018
ये भी पढ़ें- बैठक से पहले कुछ भी कहना मेरे लिए उचित नहीं- जस्टिस के जोसेफ
केंद्रीय गृहमंत्री ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बेंगलुरु में रोड शो की जानकारी दी। राजनाथ सिंह ने लिखा, 'बेंगलुरु शहर के तीन निर्वाचन क्षेत्रों में सड़क शो आयोजित करेंगे। मैं बेंगलुरू शहर, चिक्कापेट और बेगुरूर इलाके में बेंगलुरू शहर में रहूंगा।'
Shall hold road shows in three constituencies of Bangalore city. I will be at Bannerghatta Road, Chikkapete and Begur areas in Bengaluru city.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 6, 2018
इससे पहले कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष और बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार की शाम बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया था। येदियुरप्पा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा जो वोट न दे रहा हो उसके हाथ-पैर बांधकर वोट डलवाने मतदान केंद्र ले आओ और बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट डलवाओ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App