संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने ट्रंप-किम शिखर वार्ता को कोरियाई द्वीप में शांति के लिए ‘मील का पत्थर'' बताया
गुतारेस ने कहा कि सिंगापुर में हुई शिखर वार्ता ‘कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और परमाणु निरस्त्रीकरण को आगे बढ़ाने की दिशा में एक अहम मील का पत्थर है।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच हुई शिखर वार्ता का स्वागत करते हुए आज उसे कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में एक ‘अहम मील का पत्थर' बताया।
गुतारेस ने सभी संबंधित पक्षों से ‘इस अहम मौके' का इस्तेमाल करने की अपील की और उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम को खत्म करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र की मदद की पेशकश की।
I welcome the #SingaporeSummit between the leaders of the DPRK and the United States as a historic milestone in the advancement of sustainable peace and the complete and verifiable denuclearization on the Korean Peninsula. https://t.co/sXlnhJN13F
— António Guterres (@antonioguterres) June 12, 2018
उन्होंने एक बयान में कहा कि सिंगापुर में हुई शिखर वार्ता ‘कोरियाई प्रायद्वीप में स्थायी शांति एवं पूर्ण और सत्यापन योग्य परमाणु निरस्त्रीकरण को आगे बढ़ाने की दिशा में एक अहम मील का पत्थर है।'
ट्रंप और किम ने आज शिखर वार्ता के दौरान एक संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किया जिसमें उत्तर कोरिया ने ‘कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण निरस्त्रीकरण की दिशा में काम करने' का प्रण लिया लेकिन बयान में ‘सत्यापन योग्य' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App