सीरिया में तुर्की का हवाई हमला, सरकार समर्थित 36 सैनिकों की मौत
सीरिया के उत्तर-पश्चिमी कुर्दिश इलाके आफरीन में शनिवार को किए गए हवाई हमलों में सरकार समर्थित 36 लड़ाकों की मौत हो गई।

तुर्की द्वारा सीरिया के उत्तर-पश्चिमी कुर्दिश इलाके आफरीन में शनिवार को किए गए हवाई हमलों में सरकार समर्थित 36 लड़ाकों की मौत हो गई। कुर्द नेतृत्व वाले सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज गठबंधन ने बताया कि तुर्की ने सरकार के समर्थन वाले ठिकानों पर हमला किया।
हालांकि इस संगठन ने मृतकों की संख्या नहीं बताई। ब्रिटेन की सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि 48 घंटों से भी कम समय में तुर्की से लगे एंक्लेव में तीसरी बार हमला हुआ है।
ये भी पढ़ेंः सीरिया में बच्चों की दर्दनाक मौत पर फूट-फूट कर रो पड़ा डॉक्टर
इस निगरानी संस्था ने बताया कि गुरुवार को तुर्की द्वारा किए गए हवाई हमले में सरकार समर्थित 14 लड़ाकों की मौत हो गई थी। सीरिया में तुर्की के नेतृत्व वाले विपक्षी लड़ाके 20 जनवरी के बाद तेजी से आगे बढ़े हैं।
इन लड़ाकों ने 20 जनवरी को कुर्दिश पीपल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) के नियंत्रण वाले आफरीन पर हमला किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App