Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

10 साल में बनकर तैयार हुआ दुनिया सबसे बड़ा एयरपोर्ट, जानें इससे जुड़ी 5 खासियतें

चीन ने अभी कुछ समय पहले फिर दुनिया का सबसे लंबा पुल बनाया तो वहीं अब तुर्की के इस्तांबुल में ही दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट भी बन गया है। बीते 10 साल से इसका निर्माण कार्य चल रहा था। जो अब 2018 में आकर बन कर तैयार हुआ है।

10 साल में बनकर तैयार हुआ दुनिया सबसे बड़ा एयरपोर्ट, जानें इससे जुड़ी 5 खासियतें
X
चीन ने अभी कुछ समय पहले फिर दुनिया का सबसे लंबा पुल बनाया तो वहीं अब तुर्की के इस्तांबुल में ही दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट भी बन गया है। बीते 10 साल से इसका निर्माण कार्य चल रहा था। जो अब 2018 में आकर बन कर तैयार हुआ है।
बता दें कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोगन ने इस पुल का उद्घाटन कर दिया है। बता दें कि यह एयरपोर्ट 19 हजार एकड़ जमीन पर फैला हुआ है जहां 250 एयरलाइंस यहां खड़ी हो सकती हैं। इस एयरपोर्ट को बनने में 10 साल का समय लगा है।
चीन और हांगकांग के बीच दुनिया का सबसे लंबा पुल बना है। जहां लोगों को जानें में 3 से 5 घंटे लगते थे अब सिर्फ 30 मिनट में चीन से हांगकांग पहुंचा जा सकेगा।
आइए जानते हैं दुनिया के इस सबसे बड़े एयरपोर्ट के 5 खासियतों के बारे में....
1. इस्तांबुल में ही दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट 10 साल में बन कर तैयार हुआ जो 19 हजार एकड़ जमीन पर फैला हुआ। इस एयरपोर्ट पर एक बार में 9 करोड़ यात्री आ सकते हैं।
2. यह दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट अन्य एयरपोर्ट की तुलना में कही ज्यादा सुविधाओं से लैस है। यात्रियों को ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की भी सुविधाएं मिलेंगी।
3. इस एयरपोर्ट को काफी हाइटेक तरीके से बनाया गया। एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए 40 हजार एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। जहां से हर जानकारी आसानी से मिल सकेगी।
4. इस एयरपोर्ट की यह भी खासियत है कि यहां दुनिया का सबसे बड़ा टैक्स फ्री शॉपिंग कॉम्लेक्स बन रहा है। शॉपिंग कॉम्लेक्स में यात्रियों के लिए मैजिक मिरर एप का इस्तेमाल होगा। जो आपको बिना कोई चीज पहने वैसा ही लुक देगा।
5. इस एयरपोर्ट पर 6 रनवे और दो टर्मिनल हैं। 250 एयरलाइंस 350 से ज्यादा जगह पर उड़ान भरती हैं। एयरपोर्ट के बनने के दौरान 30 वर्कर्स ने अपनी जान गवाई। इस एयरपोर्ट का एटीसी टॉवर ट्यूलिप के डिजाइन में तैयार किया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story