मिसाइलों के बिना उत्तर कोरिया में परेड आयोजित करने के लिए ट्रंप ने किम को सैल्यूट किया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया की 70वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए परमाणु मिसाइलों के बगैर विशाल सैन्य परेड आयोजित करने को लेकर उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन को सलाम किया।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को उत्तर कोरिया की 70वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए परमाणु मिसाइलों के बगैर विशाल सैन्य परेड आयोजित करने को लेकर उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन को सलाम किया।
North Korea has just staged their parade, celebrating 70th anniversary of founding, without the customary display of nuclear missiles. Theme was peace and economic development. “Experts believe that North Korea cut out the nuclear missiles to show President Trump......
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 9, 2018
अब तक की सैन्य परेडों में उत्तर कोरिया परमाणु मिसाइलों की प्रदर्शनी करता रहा है। ट्रंप ने ट्वीट किया कि यह उत्तर कोरिया का एक बड़ा और बहुत सकारात्मक कदम है। चेयरमैन किम का शुक्रिया। हम दोनों सभी को गलत साबित करेंगे।
इसे भी पढ़ें- यमन के होदेदा में शांति वार्ता नाकाम होने के बाद संघर्ष में 84 लोगों की मौत, 17 सैनिक घायल
ट्रंप और किम ने जून में सिंगापुर में ऐतिहासिक शिखर वार्ता की थी जिससे उत्तर कोरिया के मिसाइल एवं परमाणु परीक्षणों को लेकर महीनों लंबा गतिरोध खत्म हुआ था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App