अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों और मीडिया पर जमकर बरसे ट्रंप
ट्रंप ने रिपोर्टर से यहां तक कहा कि आप का संस्थान बहुत ही खराब है

X
न्यूयॉर्क. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों और मीडिया संगठनों पर जमकर हमला बोले। रूस के पास उनके खिलाफ आपत्तिजनक जानकारी होने संबंधी ट्रंप ने सिरे से खारिज करते हुए जारी किए गए डोजियर को 'कचरा' बता दिया। सीएनएन के एक रिपोर्टर को ट्रंप ने सवाल नहीं करने दिया और पत्रकार के समाचार नेटवर्क को 'फर्जी खबर' कह डाला।
We had a great News Conference at Trump Tower today. A couple of FAKE NEWS organizations were there but the people truly get what's going on
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 12, 2017
ट्रंप ने बजफीड के माध्यम से अपुष्ट डोजियर जारी किए जाने के मामले पर सीएनएन के रिपोर्टर से कहा-सुनी करने लगे। जारी किए गए डोजियर को 'कचरा' बताया है। प्रेस वार्ता के दौरान जब ट्रंप एक अन्य पत्रकार को सवाल पूछने के लिए कह रहे थे, उसी दौरान सीएनएन रिपोर्टर जिम एकोस्टा ने चिल्ला कर कहा- 'आप हम पर हमला बोल रहे हैं, क्या आपसे एक सवाल कर सकते हैं?' इस पर ट्रंप ने कहा कि 'आप नहीं'।
Intelligence agencies should never have allowed this fake news to "leak" into the public. One last shot at me.Are we living in Nazi Germany?
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 11, 2017
ट्रंप ने रिपोर्टर से यहां तक कहा कि 'आप का संस्थान बहुत ही खराब है।' एकोस्टा ने फिर से कहा कि 'आप हमारे समाचार संस्थान को बुरा भला कह रहे हैं, क्या हम आप हमें एक सवाल करने का अवसर दे सकते हैं श्रीमान्?' ट्रंप ने कहा- 'अशिष्ट ना बनें। मैं आपको सवाल पूछने का अवसर नहीं दे सकता आप फर्जी खबर हैं।'
Russia has never tried to use leverage over me. I HAVE NOTHING TO DO WITH RUSSIA - NO DEALS, NO LOANS, NO NOTHING!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 11, 2017
इससे पहले प्रेस वार्ता में रूस से जुड़े एक सवाल पर ट्रंप ने कहा कि अगर पुतिन मुझे पसंद करते हैं तो यह हमारे लिए अच्छी बात है। यह हमारे लिए एक संपत्ति ना की दायित्व। ट्रंप ने कहा कि रूस IS से लड़ने के लिए अमेरिका की मदद कर सकता है। साथ ही कहा कि मेरी रूस से कोई डील नहीं हुई है।
'BuzzFeed Runs Unverifiable Trump-Russia Claims' #FakeNews https://t.co/d6daCFZHNh
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 11, 2017
इस अंग्रेजी खबर के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि जब वो देश का नेृतृत्व करेंगे तो रूस हमारे देश (अमेरिका) का ज्यादा सम्मान करेगा। चीन पर बड़ा आरोप लगाते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के 22 मिलियन एकाउंट चीन ने हैक कर लिया है। कहा कि अमेरिका को हर कोई हैक करता है। इस हर कोई में रूस, चीन और सभी शामिल हैं। कहा कि चीन ने अमेरिका का फायदा आर्थिक तौर पर उठाया है। इससे दक्षिण चीन सागर में उसने विशाल किले बनाए हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story