ट्रंप ने उत्तर कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण पर जतायी सहमति
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का कहना है कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों एवं और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों का पूर्ण निरस्त्रीकरण ‘‘अनिवार्य '''' है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 29 May 2018 5:14 PM GMT
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का कहना है कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों एवं और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों का पूर्ण निरस्त्रीकरण ‘‘अनिवार्य ' है।
ये भी पढ़ें- ISIS से मुक्त कराए जाने के बाद मोसुल में ड्रम बजाकर किया गया सहर का ऐलान
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि एक फोन कॉल के दौरान नेताओं ने ‘‘ उत्तर कोरिया के हालिया घटनाक्रम पर चर्चा की और अमेरिका तथा उत्तरी कोरिया के बीच होने वाली बैठक के पहले निकट समन्वय जारी रखने के लिए फिर मुलाकात करने की पुष्टि की।'
बयान में कहा गया है, ‘‘ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री उत्तर कोरिया के परमाणु, रासायनिक तथा जैविक हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के पूर्ण निरस्त्रीकरण पर सहमत हैं। '
ये भी पढ़ें- बैंक धोखाधड़ी मामला: प्रवर्तन निदेशालय ने कुर्क कीं रोटोमैक समूह की 177 करोड़ रुपये की संपत्ति
ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, हमने उत्तर कोरिया के साथ बातचीतके लिए एक अच्छी टीम बनाई है। वर्तमान में शिखर सम्मेलन के संबंध में बैठकें हो रही हैं।और भी बहुत कुछ हो रहा हा है। उत्तर कोरिया के वाइस प्रेसीडेंट किम यंग चोल अब न्यूयॉर्क जा रहे हैं। मेरे पत्र पर ठोस प्रतिक्रिया देने के लिए धन्यवाद।
'We've put a great team together for our talks with #NorthKorea. Meetings are currently taking place concerning Summit, & more. Kim Young Chol, Vice Chairman of North Korea, heading now to New York. Solid response to my letter, thank you!' tweets US Pres Donald Trump (File Pic) pic.twitter.com/gn5n434YXS
— ANI (@ANI) May 29, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story