Video : पाकिस्तान में बड़ा हादसा, ट्रक-बस की टक्कर में 26 लोगों की मौत
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में तेल से लदे ट्रक और एक बस के टकराने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 22 Jan 2019 9:27 AM GMT
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में तेल से लदे ट्रक और एक बस के टकराने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हब के पास लसबेला जिले में हादसा सामने से आ रहे ट्रक के बस को टक्कर मारने से हुआ।
कराची से पंजगुर जा रही बस में 40 लोग सवार थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ट्रक में ईरानी ईंधन होने के कारण हादसे के बाद वहां भीषण आग लग गई।
#Another Video of #Dreadful Accident which took place in #District Bela of #Balochistan. @Natsecjeff @Arshadyousafzay @ArfeenSyyed pic.twitter.com/teUdHu3nEn
— Ibrar Ahmed (@PhilanthropistI) January 21, 2019
उन्होंने कहा कि यात्री जान बचाने के लिए बस से कूदने लगे लेकिन कई लोग अंदर ही फंस गए। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से 26 शव बरामद कर लिए गए हैं।
लसबेला के उपायुक्त शब्बीर मेंगल ने कहा कि सभी की मौत आग की चपेट में आने से हुई है। उन्होंने बताया कि घायल हुए 16 लोगों में से छह की हालत गंभीर है।
‘ईदी फाउंडेशन' के एक बचाव अधिकारी ने बताया कि सुविधाओं और एंबुलेंसों की कमी के कारण घायलों को कराची ले जाने में काफी समय लग रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकतर शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story