CHOGM 2018: लंदन में होने वाली कॉमनवेल्थ मीटिंग में आज भाग लेंगे पीएम मोदी, जानें क्या है समिट का मकसद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चार दिवसीय दौरे पर आज लंदन में हैं। जहां वो कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्मेंट (चोगम) बैठक में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चार दिवसीय दौरे पर आज लंदन में हैं। जहां वो कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्मेंट (चोगम) बैठक में शामिल होंगे।
Prime Minister #NarendraModi will attend the 2018 Commonwealth Heads of Government Meeting on Thursday at the #BuckinghamPalace.
— ANI Digital (@ani_digital) April 19, 2018
Read @ANI story | https://t.co/5OwOfzkFyq pic.twitter.com/sJ9QQAljB4
बता दें कि ये सम्मेलन दो दिन तक चलेगा। जहां सभी देशों शासनाध्यक्षों शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
इसे भी पढ़ें- आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे भारत और ब्रिटेन, मोदी और थेरेसा में इन मुद्दों पर बनी सहमति
यहां दुनिया के 53 देशों के इस समूह की 11वीं शिखर बैठक में इस बार का विषय 'साझा विकास' को रखा गया है।
वहीं बीते साल 2010 के बाद पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री चोगम की बैठक में शामिल हो रहे हैं। यह शिखर सम्मेलन पहली बार विंडसर कैसल में हो रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App