पाकिस्तान में इमरान खान ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर का किया शिलान्यास
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान में आज करतारपुर कॉरीडोर का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान पहुंचे हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 28 Nov 2018 9:57 AM GMT
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान में आज करतारपुर कॉरीडोर का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान पहुंचे हैं। पाकिस्तान ने इस कार्यक्रम में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी आमंत्रित किया था। लेकिन दोनों ने वहां जाने से मना कर दिया। भारत से इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप पुरी मौजूद रहे।
पाकिस्तान जाने से पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि मैं इस कॉरिडोर को बनाने में सक्षम होने के लिए बेहद आभारी और विशेषाधिकार महसूस करता हूं। यह सिख समुदाय की एक लंबी मांग थी। इसके लिए पाकिस्तान सरकार का भी आभार व्यक्त करता हूं।
#WATCH: Navjot Singh Sidhu recites poetry in praise of Pakistan PM Imran Khan at the ground-breaking ceremony of #KartarpurCorridor in Pakistan. pic.twitter.com/DJqXG8pa4j
— ANI (@ANI) November 28, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Pakistan Kartarpur Corridor Kartarpur Corridor In Pakistan Navjot Singh Siddhu Kartarpur Corridor inauguration Imran Khan Pakistan News Sikkh Guru Nanak Dev Amrinder Singh Punjab CM Navjot Singh Siddhu Sushma Swaraj Foundation stone Imran Khan पाकिस्तान करतारपुर कॉरीडोर उद्घाटन शिलान्यास पाकिस्तान की खबर Guru Nanak Jayanti
Next Story