Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने भारत के बेटे होने पर अमेरिकी और चीनी मीडिया को दिया रोचक जवाब

तिब्‍बती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से जब अमेरिकी और चीनी मीडिया ने पूछा कि वह भारत के बेटे कैसे हैं तो उन्‍होंने इसका बड़ा ही रोचक जवाब दिया। उन्‍होंने विदेशी मीडिया को बताया कि उनके भारत का बेटा होने के पीछे एक बड़ी वजह भारतीय व्‍यंजन दाल-चपाती और डोसा भी है।

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा  ने भारत के बेटे होने पर अमेरिकी और चीनी मीडिया को दिया रोचक जवाब
X

तिब्‍बती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से जब अमेरिकी और चीनी मीडिया ने पूछा कि वह भारत के बेटे कैसे हैं तो उन्‍होंने इसका बड़ा ही रोचक जवाब दिया। उन्‍होंने विदेशी मीडिया को बताया कि उनके भारत का बेटा होने के पीछे एक बड़ी वजह भारतीय व्‍यंजन दाल-चपाती और डोसा भी है। जी हां, खुद धर्मगुरु ने यह बात बताई है।

इसलिए मैं भारत का बेटा हूं

दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान दलाई लामा ने बताया कि 'चीन और अमेरिका की मीडिया ने मुझसे पूछा कि आपको क्‍या भारत का बेटा बनाता है। तो इस पर मैंने जवाब दिया कि मेरा दिमाग नालंदा के विचारों से भरा हुआ है और यह शरीर भारत के दाल-चपाती और डोसा पर निर्भर है। लिहाजा, शारीरिक और मानसिक रूप से मैं इस देश का हूं. इस तरह मैं भारत का बेटा हूं'।

संसद में बोले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, कोर्ट में 2.91 करोड़ से ज्यादा मामले लंबित

दो वर्ष की उम्र से हैं दलाई लामा

वर्तमान दलाई लामा की उम्र 83 वर्ष है और फिलहाल वह निर्वासन में भारत में रह रहे हैं. उन्हें शीर्ष लामाओं ने उस समय दलाई लामा घोषित किया था जब वह केवल दो वर्ष के थे। पूर्वोत्तर तिब्बत के तक्तसेर गांव में पैदा हुए दलाई लामा को इतनी छोटी उम्र में ही धर्मगुरु की मान्यता दी गई।

पूर्वजन्म माना जाता है

माना गया कि उनका 13वें दलाई लामा थुबतेन ग्यातो के रूप में पुनर्जन्म हुआ है. वह वर्ष 1959 में चीनी शासन के खिलाफ असफल विद्रोह के बाद भारत चले आए। चीन ने वर्ष 1950 में तिब्बत पर कब्जा कर लिया था और हजारों तिब्बतियों को अपना पहाड़ी देश छोड़कर भारत के हिमाचल प्रदेश में शरणार्थी के रूप में बसने को मजबूर होना पड़ा था।

GSAT 7A: अंतरिक्ष में ISRO की लंबी छलांग, GSAT-7A की सफल लॉन्चिंग, यह होगा सैटेलाइट का काम

पार्टी विरोधी' गतिविधियों के आरोप में अन्नाद्रमुक से हटाये गये उपमुख्यमंत्री के भाई

सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये अपने संयोजक एवं तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के भाई ओ राजा को बुधवार पार्टी से हटा दिया। पनीरसेल्वम और संयुक्त संयोजक के. पलानीसामी ने राजा को हटाने के फैसले की घोषणा की। थेनी जिले से आने वाले ओ राजा पंचायत संस्था के पूर्व प्रमुख थे। पलानीसामी राज्य के मुख्यमंत्री हैं जबकि पनीरसेल्वम उपमुख्यमंत्री हैं।

दोनों नेताओं ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि राजा को अन्नाद्रमुक की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से हटाया जाता है। उन्होंने कहा कि ‘‘पार्टी की नीतियों के खिलाफ जाने और पार्टी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने'' के कारण यह कदम उठाया गया। उन्होंने कहा कि आज से राजा को प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से हटाया जाता है।

दोनों नेताओं ने कहा कि राजा ने अनुशासन भंग किया है और उन्होंने अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे उनसे संपर्क नहीं करें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story