US ने 3 पाकिस्तानियों को बताया आतंकी संगठनों का मददगार, एक को किया बैन लिस्ट में शामिल
अमेरिका के राजकोषीय विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, ये तीनों संदिग्ध आतंकी अल-कायदा, लश्कर-ए-तैयबा और तालिबान के लिए फंड मुहैया करने का काम करते हैं।

अमेरिका लगातार आतंकियों को बेनकाब करने की कोशिशों में लगा हुआ है। इसी के चलते अमेरिका 3 पाकिस्तानियों को आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े होने के के कारण उन्हें वैश्विक आतंकियों की लिस्ट में शामिल करने की तैयारी कर रहा है।
अमेरिका के राजकोषीय विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, ये तीनों संदिग्ध आतंकी अल-कायदा, लश्कर-ए-तैयबा और तालिबान के लिए फंड मुहैया करने का काम करते हैं।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत 33 लोगों पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, FIR दर्ज
विभाग के अनुसार, तीन आतंकियों के नाम रहमान जेब फकीर मोहम्मद, दिलावर खान नादिर खान और हिज्ब उल्लाह अस्तम खान है। जानकारी के मुताबिक, इन तीनों को वैश्विक आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।
Lashkar-e-Taiba's Rahman Zeb Faqir Muhammad put on sanction list for collecting funds & running a network for LeT in the Gulf: US Department of Treasury
— ANI (@ANI) February 8, 2018
ये तीनों ही आतंकी इन संगठनों को हर मुमकिन मदद करने की कोशिश में जुटे रहते हैं। वहीं आतंकी रहमान जेब पर आरोप है कि उसने खाड़ी देशों में लश्कर-ए-तैयबा को फंड की मदद की थी।
साथ ही उसने शेख अमिनुल्लाह की 2014 में खाड़ी देश में मदद भी की थी। वहीं उसने हिज्ब उल्लाह शेख अमिनुल्लाह की कई यात्राओं में भी उसकी मदद की।
रिपोर्ट के मुताबिक, दिलावर को शेख के काफी करीब बताया गया है और उसके लिए पाकिस्तान में होने वाली यात्राओं का सारा काम दिलावर ही देखता था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App