राष्ट्रपति ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट'' नीति को मिली और मजबूती, फरवरी में 313,000 लोगों को मिला रोजगार
अमेरिका में निर्माण, खुदरा तथा विनिर्माण क्षेत्रों में नियुक्ति गतिविधियां बढ़ने से फरवरी महीने में रोजगार में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 10 March 2018 1:44 AM GMT
अमेरिका में निर्माण, खुदरा तथा विनिर्माण क्षेत्रों में नियुक्ति गतिविधियां बढ़ने से फरवरी महीने में रोजगार में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
नियोक्ताओं ने शुद्ध रूप से गैर- कृषि क्षेत्रों में 313,000 लोगों को रोजगार दिया जो जुलाई 2016 के बाद किसी एक महीने में नयी नौकरियों में यह सर्वाधिक वृद्धि है।
BREAKING: US hiring surge adds 313,000 jobs in February, most in 1 ½ years, as jobless rate stays 4.1 percent.
— The Associated Press (@AP) March 9, 2018
रोजगार विभाग ने मासिक रिपोर्ट में कहा कि नियोक्ताओं ने पिछले महीने शुद्ध रूप से313,000 लोगों को गैर- कृषि क्षेत्रों में रोजगार दिया। वहीं बेरोजगारी दर4.1 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है।
रोजगार के मोर्चे पर अर्थशास्त्रियों की उम्मीदों को झटका लगा है। दूसरी तरफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट' नीति को और मजबूती मिली है।
ये भी पढ़ें- आतंकी हमलों से निपटने के लिए CISF की नई पहल, फाइव स्टार होटलों को उपलब्ध कराएगा परामर्श सेवाJob creators added 313,000 new jobs in February: https://t.co/YhLEuaacSN #JobsReport pic.twitter.com/oc0gssfXR4
— US Labor Department (@USDOL) March 9, 2018
आंकड़े के अनुसार खनन, विनिर्माण तथा वाहन क्षेत्रों ने 1,00,000 नये रोजगार सृजित किये। सार्वजनिक क्षेत्र में 26,000 लोगों को रोजगार मिले।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story