थाईलैंड ऑपरेशन: गुफा में अब भी कोच समेत 9 फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में बीते 15 दिनों से 12 फुटबॉलर समेत एक कोच को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक 6 फुटबॉल खिलाड़ियों को बचा लिया गया है।

थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में बीते 15 दिनों से 12 फुटबॉलर समेत एक कोच को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक 6 फुटबॉल खिलाड़ियों को बचा लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बचाव अभियान टीम ने गुफा से 6 बच्चों को बाहर निकाल लिया है। वहीं टीम के अन्य खिलाड़ियों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।
बता दें कि अभी भी गुफा में 9 लोग फंसे हुए हैं। वहीं बीती रात को बचाव अभियान टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन 10-12 घंटों के लिए रोक दिया था। सुबह से फिर ऑपरेशन को जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर तंज, बोले- कांग्रेस ने लोकतंत्र बचाए रखा
थाईलैंड आर्मी ने कहा था कि सभी 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में 2 से चार दिन का वक्त लग सकता है। जिसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं एक गोताखोर की इस ऑपरेशन के दौरान भी मौत हो गई।
जानकारी के लिए बता दें कि रेस्क्यू टीम के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि गुफा में ऑक्सीजन की लाइन बिछा दी गई है, ताकि बच्चों को सांस लेने में कोई दिक्कत न हो।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App