थाईलैंड: गुफा से बाहर आए 12 खिलाड़ी और एक कोच, थाई पीएम ने भारत को लेकर कही ये बात
थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 फुटबॉल खिलाड़ी और उनके कोच को बचाने के लिए दुनिया का सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन का खत्म हो गया है। बीते दिन रेस्क्यू टीम ने सभी लोगों को गुफा से बाहर निकालकर बचा लिया है।

थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 फुटबॉल खिलाड़ी और उनके कोच को बचाने के लिए दुनिया का सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन का खत्म हो गया है। बीते दिन रेस्क्यू टीम ने सभी लोगों को गुफा से बाहर निकालकर बचा लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुफा में फंसे 12 खिलाड़ी और उनके कोच को 17 दिनों बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। तीन दिनों तक चले इस अभियान में पहले और दूसरे दिन चार-चार लड़कों को बाहर निकाला गया था।
भारत को लेकर थाई पीएम ने कही ये बड़ी बात
बता दें कि इस बचाव अभियान को लेकर थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने भारत का खास तौर पर शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि हम भारतीयों के प्रति आभारी हैं।
थाई सरकार ने भारत से मांगी मदद
जानकारी के लिए बता दें कि थामलुआम गुफा में फंसे बच्चों और उनके 25 वर्षीय कोच इकापोल चानथ्वांग को निकालने के लिए थाईलैंड सरकार ने भारत सरकार से भी समर्थन मांगा था।
ये भी पढ़ें - #MumbaiRains: मुंबई में मौसम विभाग का 48 घंटे का अलर्ट, अब तक 24 ट्रेने रद्द
8 देशों की बचाव राहत टीम में लगे 13 गोताखोरों ने तीसरे और आखिरी दिन 4 लड़कों और उनके कोच को बाहर निकाल लिया। तीन दिन में रेस्क्यू टीम ने सभी को बचा लिया।
मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि बच्चे बाहर निकलकर काफी खुश हैं। बच्चे भूखे हैं और वह अपना मनपसंद भोजन करना चाहते हैं। लेकिन डॉक्टरों की टीम उन बच्चों की देखभार में लगी हुई है। अभी उन्हें हेल्थ फूड दिया जा रहा है।
23 जून को गुफा में फंसे थे ये सभी खिलाड़ी
बीती 23 जून 2018 को थाईलैंड की चियांग राइ प्रांत में एक गुफा के अंदर फंसे अंडर-16 फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ियों और उनका एक कोच फंसा गया था। जिसके बाद बच्चों के माता पिता ने पुलिस को गायब होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और एक सप्ताह बाद सभी बच्चों का पता चला।
बात दें कि ये लोग अभ्यास के बाद वहां गए थे और भारी मानसूनी बारिश के चलते गुफा में पानी भर जाने से फंस गए थे। मिली जानकारी के अनुसार फुटबॉल टीम के इन लड़कों की उम्र 11 से 16 साल के बीच है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App