असम में मंदिर के पुजारी की हत्या, 2.30 लाख का सोना लूटा
सीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

असम के कोकराझार रेलवे स्टेशन के पास रविवार को एक मंदिर के 56 वर्षीय पुजारी की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। काले कपड़े पहने चारों लोगों ने कोकराझार डेली बाजार शनि मंदिर परिसर में पुजारी निखिल देबनाथ की हत्या कर दी, और मंदिर परिसर के पास स्थित उनके घर से 2.30 लाख रुपये का सोना और दो सोने की चेन लूट कर ले गए।
जिसके चलते सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं कोकराझार के पुलिस अधीक्षक राजन सिंह ने कहा कि हत्या लूटपाट के इरादे से की गयी है। इस संबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है।
सीएम ने इस हत्या की निंदा की और इस मामले की में जांच के लिए पुलिस महानिदेशक मुकेश अग्रवाल को कोकराझार भेजा है। वहीं पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App