टाटा मोटर्स ला रही है 1 लीटर पेट्रोल में 100KM चलने वाली कार
टाटा मेगापिक्सल के कॉन्सेप्ट को साल 2012 में पहली बार जिनेवा मोटर शो में पेश किया था।

X
नई दिल्ली. टाटा मोटर्स कंपनी जल्द ही मार्केट में कार लाने वाली है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि वह 1 लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर चलेगी। टाटा ने अपनी इस कार का नाम टाटा मेगापिक्सल रखा है। दुनिया में सबसे सस्ती कार नैनो देने के बाद टाटा मोटर्स मेगापिक्सल के जरिए ऑटो इंडस्ट्री में एक और धमाका करने की तैयारी में है।
टाटा मेगापिक्सल के कॉन्सेप्ट को साल 2012 में पहली बार जिनेवा मोटर शो में पेश किया था। अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि साल 2017 की शुरू में टाटा मोटर्स इसे पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की कीमत 5 से 6 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है। इस कार में 325 सीसी का सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 13.5 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है।
नवभारत टाइम्स के अनुसार, इस कार में 13 kWh की लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि कार की यह बैटरी केवल 30 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है। यह कार एक किलोमीटर में केवल 22 ग्राम कार्बन उत्सर्जन करती है। इस कार में स्लाइडिंग डोर दिए गए हैं, साथ ही इसमें चार लोग के बैठने की जगह दी गई है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story