भाजपा सांसद बोलेः राहुल गांधी को तभी गले लगा सकते हैं जब वह शादी कर लें
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आज यह कहते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का उपहास किया कि अगर नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष को गले लगाया तो उनका तलाक हो सकता है क्योंकि ‘‘ धारा 377 को अभी खारिज नहीं किया गया है। ''''

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 27 July 2018 5:25 AM GMT
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आज यह कहते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का उपहास किया कि अगर नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष को गले लगाया तो उनका तलाक हो सकता है क्योंकि ‘‘ धारा 377 को अभी खारिज नहीं किया गया है। ' दुबे ने कहा कि भाजपा सांसद राहुल गांधी को सिर्फ तभी गले लगा सकते हैं जब वह शादी कर लें।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें उन्हें गले क्यों लगाना चाहिए। धारा 377 अभी खत्म नहीं की गई है और हमारी पत्नी भी हमें तलाक दे देंगी। अगर राहुल शादी कर लेते हैं तब हम उन्हें गले लगाएंगे।'
आईपीसी की धारा 377 के तहत समान लिंग वाले लोगों के बीच यौन संबंध अपराध हैं।
राहुल गांधी ने कल एक समारोह में कहा था कि भाजपा सांसद उन्हें देखकर दो कदम पीछे चले जाते हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है कि मैं कहीं उन्हें गले न लगा लूं। पिछले हफ्ते अविश्वास प्रस्ताव के दौरान संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने पर भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी की तीखी आलोचना की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story