VIDEO: सीरिया में आर्मी की बमबारी में 98 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा घायल
सीरिया की ओर से पूर्वी घौटा में किए गए भारी बमबारी से 98 नागरिकों की मौत हो गई, वहीं करीब 300 लोग घायल हैं।

सीरिया की ओर से पूर्वी घौटा में किए गए भारी बमबारी की वजह से पिछले 24 घंटे में 98 नागरिकों की मौत हो गई। हमले के बाद युद्ध मॉनिटर का कहना है कि ये हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब सैन्यबल जमीनी युद्ध की तैयारी में जुटा था।
Syrian activists, paramedics say 98 people were killed in government shelling of rebel-held Damascus suburbs on Monday. reports The Associated Press.
— ANI (@ANI) February 20, 2018
वहीं सरकार समर्थक सैनिक के उत्तरी कुर्दिश नियंत्रित आफरीन में भी घुसने की शंका जताई जा रही थी। बता दें कि साल 2012 से पूर्वी घौटा पर विद्रोहियों का नियंत्रण है।
सीरिया में पूर्वी घौटा विद्रोहियों का अंतिम मजबूत ठिकाना माना जाता है। यहां सरकार समर्थक रूस और ईरान वाले गठबंधन व विद्रोहियों के समर्थक तुर्की के बीच समझौता भी हुआ था लेकिन समझौते के बावजूद भी यहां हिंसा हुई।
Death, destruction and despair.
— Thomas van Linge (@ThomasVLinge) February 19, 2018
The people of #Ghouta are once again being attacked by the #Assad regime. The so manieth of countless massacres in #Syria which is being perpetrated in from of the world. pic.twitter.com/iSUr7wk4lx
जानकारी के मुताबिक, रॉकेट फायर और हवाई हमलों की वजह से पूर्वी घौटा के कई शहरों में नुकसान हुआ है। ब्रिटेन के सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, हमले में मारे गए 98 नागरिकों में कम से कम 20 बच्चे हैं। वहीं इस हमले में करीब 300 लोग घायल भी हो गए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App