UNSC में अकबरुद्दीन ने उठाया ''सीमापार'' आतंकवाद का मुद्दा, पाकिस्तान पर किया करारा प्रहार
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने भारत और आसपास के देशों में जारी आतंकवादी गतिविधियों पर कड़ा प्रहार किया है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने भारत और आसपास के देशों में जारी आतंकवादी गतिविधियों पर कड़ा प्रहार किया है। अकबरुद्दीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की भी वकालत की है।
सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए अकबरुद्दीन ने कहा, तमाम अंतराष्ट्रीय समुदाय के प्रयासों के बावजूद अफगानिस्तान को प्रभावित करने वाले आतंकवादियों के समर्थन में कुछ देश लगे हुए हैं। अभी भी ऐसे लोग हैं जो तालिबान, हक्कानी नेटवर्क, आईएसआईएस, अलकाइदा, एलईटी, जैश-ए-मोहम्मद के अंधेरे एजेंडे को समर्थन देने के लिए अभयारण्य प्रदान करते हैं।
Despite international community's efforts, those supporting terrorists affecting Afghanistan haven't deterred.There are still those who provide sanctuaries to support dark agenda of Taliban, Haqqani network,ISIS, Al Qaeda, LeT, Jaish-e-Mohammed: Ambassador Syed Akbaruddin at UNSC pic.twitter.com/PhXSuVRFie
— ANI (@ANI) March 9, 2018
उन्होंने आगे कहा, दरअसल अफगानिस्तान और हमारे (भारत के) सीमावर्ती क्षेत्रों में सीमापार से हो रही आतंकवादी गतिविधियों के कारण उत्पन्न चुनौतियों का समाधान किया जाना चाहिए।
Indeed the challenges posed by cross border terrorism emanating from safe havens & sanctuaries to Afghanistan and to our region must be addressed: Ambassador Syed Akbaruddin, India's Permanent Representative to the United Nations at UNSC pic.twitter.com/HHFdKm19nq
— ANI (@ANI) March 9, 2018
अकबरुद्दीन ने कड़े शब्दों में आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा, यह सशस्त्र विरोध के लिए स्पष्ट होना चाहिए कि हिंसा जारी रखने वालों के लिए कोई सहिष्णुता नहीं होगी। उनके अपरिवर्तनीय बंदूकों को शांत करना चाहिए।
It should be clear to the armed opposition that there would be no tolerance for those who continue violence. Any violence needs a robust response.The irreconcilable guns need to be silenced:Ambassador Syed Akbaruddin,India's Permanent Representative to the United Nations at UNSC
— ANI (@ANI) March 9, 2018
आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए कई देश समर्थन कर रहे हैं। भारत ने यहां सीमापार चल रहे आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए अपनी आवाज बुलंद की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App