इस वहशी ने 27 नाबालिगों का किया ''ऑनलाइन रेप'', ऐसे बनाता था अपना शिकार
स्वीडन में बच्चों का ऑनलाइन रेप करने के जुर्म में एक आरोपी को सजा सुनाई गई है।

स्वीडन के ब्योर्न सैमस्ट्रोम को नाबालिग बच्चों का ऑनलाइल बलात्कार करने के जुर्म में 10 साल की सजा सुनाई गई है। यह पहला मामला है जब ऑनलाइन रेप में किसी को सजा सुनाई गई है। आरोपी के ये सजा स्वीडन की एक स्थानीय अदालत ने सुनाई।
सैमस्ट्रोम पर आरोप है कि उसने ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका के 27 बच्चों का शोषण किया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शख्स बच्चों से पहले इंटरनेट फ्रेंडशिप करता फिर वेबकैम के जरिए उनसे वीडियो चैट किया करता था। वीडियो चैट के दौरान वह बच्चों से विभिन्न तरह की यौन क्रियाएं करने को कहता। जो बच्चा आरोपी का विरोध करता वह उसे धमकी देता कि उसका वीडियो वह इंटरनेट पर वायरल कर देगा।
इतना ही नहीं आरोपी नाबालिगों को धमकी देता था कि अगर उसकी बात न मानी तो वो उनके माता पिता को जान से मार देगा। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने 2015-2017 के 27 नाबालिगों को अपनी हवस का शिकार बनाया।
मामले पर आरोपी के वकील ने अदालत में कहा कि ऑनलाइन रेप के लिए कोर्ट ने जो उनके क्लाइंट को सजा दी है वह सही नहीं है। इसलिए अब वह उच्च अदालत में अपील करेंगे। कोर्ट में आरोपी सैमस्ट्रोम(41) ने बच्चों से ऑनलाइन संपर्क करने की बात कबूली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App