नेशनल हेराल्ड मामला: स्वामी ने वोरा पर अदालत का समय बर्बाद करने का लगाया आरोप

नेशनल हेराल्ड मामला: स्वामी ने वोरा पर अदालत का समय बर्बाद करने का लगाया आरोप
X
भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा पर नेशनल हेराल्ड मामले में महत्वहीन याचिका दायर कर अदालत का समय खराब करने का आरोप लगाया।

भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा पर नेशनल हेराल्ड मामले में महत्वहीन याचिका दायर कर अदालत का समय खराब करने का आरोप लगाया।

स्वामी ने अदालत से वोरा की उस याचिका को खारिज करने का अनुरोध किया जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर मामले से संबंधित सूचना साझा करने से उन्हें रोकने की मांग की है। स्वामी ने वोरा, राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी और अन्य के खिलाफ मामला दायर किया है।
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल के समक्ष दायर आवेदन में वोरा ने कहा कि ‘उन्होंने कई बार गौर किया है कि शिकायतकर्ता (स्वामी) मामले की रोजाना सुनवाई के संबंध में सोशल मीडिया पर विभिन्न पोस्ट डाल रहे हैं ताकि आरोपी की मानहानि की जा सके और अदालती प्रक्रिया को बदनाम किया जा सके।'
वोरा के आवेदन के जवाब में स्वामी ने आज अदालत से अनुरोध किया कि वह कांग्रेस नेता को निर्देश दे कि इन महत्वहीन आवेदनों के जरिये वह अदालत का बेशकीमती समय बर्बाद नहीं करें।
उन्होंने कहा, ‘‘इस आवेदन को खारिज करने और अनावश्यक याचिका के जरिये इस अदालत का समय लेने के लिये जुर्माना लगाए जाने की आवश्यकता है।' इस बीच, अदालत ने शिकायतकर्ता के तौर पर स्वामी के बयान का एक हिस्सा दर्ज कर लिया और मामले की अगली सुनवाई की तारीख 17 सितंबर को तय कर दी। उस दिन बयान का शेष हिस्सा दर्ज किया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story