मुंह के कैंसर से तपड़ रही थी पाक महिला, सुषमा ने दिखाई दरियादिली और दे दिया..
पाकिस्तान सरकार नहीं चाहती थी कि फैज तनवीर भारत आए।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की एक महिला को भारत में ईलाज के लिए मेडिकल वीजा दे दिया है। ये महिला कैंसर से पीड़ित है। बता दें कि 25 साल के फैज तनवीर ने हाल ही में पाकिस्तानी विदेश मंत्री को मेडिकल वीजा के लिए आवेदन किया था, जिसको निरस्त कर दिया गया था।
इसे भी पढ़ें: डोकलाम विवादः काठमांडू में नेपाल के पीएम देउबा से मिलीं विदेश मंत्री सुषमा, बनाई खास योजना
हालांकि पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों ने तनवीर को एक दूसरा तरीका बताया कि वह विदेश मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सलाहकार सरताज अजीज को पत्र लिखे। तनवीर और उनकी मां ने दोनों देशों की मदद के लिए मंत्रियों को कई बार अपील की।
इसे भी पढ़ें: PM के लाहौर दौरे की गलत जानकारी देने पर सदन में हंगामा, कांग्रेस ने दिया विशेषाधिकार नोटिस
जब पाकिस्तान की ओर से कोई जवाब नहीं आया, तो तनवीर ने अपनी सहायता के लिए ट्विटर का सहारा लिया। ट्विटर के जरिए तनवीर ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर लिखा।
जिसके बाद रविवार को उन्हें सुषमा स्वराज की ओर से सकारात्मक जवाब मिला। स्वराज ने कहा कि हम आपको भारत में अपने इलाज के लिए वीजा दे रहे हैं।
Thanks for your greetings on India's Independence day. We are giving you the visa for your treatment in India. https://t.co/jThT2KayoZ
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 13, 2017
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App