पुलवामा आतंकी हमले के बाद मोरक्को पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, इन मुद्दों पर की चर्चा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को मोरक्को के विदेश मंत्री नासीर बर्तिया से मुलाकात की और रक्षा, आतंकवाद से मुकाबला, वाणिज्य तथा व्यवसाय सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। स्वराज रविवार को बुल्गारिया से मोरक्को की पहली यात्रा पर पहुंचीं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 Feb 2019 9:34 PM GMT
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को मोरक्को के विदेश मंत्री नासीर बर्तिया से मुलाकात की और रक्षा, आतंकवाद से मुकाबला, वाणिज्य तथा व्यवसाय सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। स्वराज रविवार को बुल्गारिया से मोरक्को की पहली यात्रा पर पहुंचीं।
वह बुल्गारिया, मोरक्को और स्पेन की चार दिवसीय यात्रा पर हैं जहां वह इन देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने और सहयोग के क्षेत्रों को बढ़ाने पर विचार-विमर्श करेंगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘सुषमा स्वराज ने मोरक्को के विदेश मंत्री नासीर बर्तिया से मुलाकात की। वाणिज्य और निवेश, रक्षा, आतंकवाद निरोधक, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यटन, संस्कृति और राजनयिक पहुंच को बढ़ाने पर सकारात्मक चर्चा हुई।'
EAM Sushma Swaraj met Foreign Minister of Morocco Nasser Bourita in Rabat earlier today. They signed and exchanged four documents in the fields of counter-terrorism, easing of restrictions on business visas, housing and human settlement and youth matters. pic.twitter.com/31pPkFVgV9
— ANI (@ANI) February 18, 2019
सुषमा ने बर्तिया को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र सौंपा जो उन्होंने देश के शाह मोहम्मद छठे के नाम लिखा है।
कुमार ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मोरक्को के विदेश मंत्री नासीर बर्तिया को एक पत्र सौंपा जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोरक्को के शाह के नाम लिखा है। यह शाह के पत्र के जवाब में लिखा गया है।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story