सर्जिकल स्ट्राइक 2 : शाह महमूद कुरैशी बोले- पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मीडिया को हमले की जगह पर लेकर जाएगा
पाकिस्तान ने भारत के द्वारा पीओके में किए गए हमले को पूरी तरह से नकार दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मीडिया को हमले के क्षेत्र में ले जाएगा।

पाकिस्तान ने भारत के द्वारा पीओके में किए गए हमले को पूरी तरह से नकार दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मीडिया को हमले के क्षेत्र में ले जाएगा। लेकिन अभी मौसम खबर है जिस वजह से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकता। मौसम के ठीक हो जाने पर अंतर्राष्ट्रीय मीडिया को घटना स्थाल पर लेकर जाया जाएगा।
Pakistan Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi: Pakistan will take international media to the area of strikes, helicopters are being readied, right now weather is bad, will fly when weather permits. (file pic) pic.twitter.com/hkvl1Z40gh
— ANI (@ANI) February 26, 2019
बता दें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बालाकोट में आतंकी कैंपों पर भारतीय वायु सेना की कार्रवाई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नकार दिया है।
हमले बाद पीएम इमरान खान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की एक विशेष बैठक का आयोजिन किया गया। इस बैठक में विदेश मंत्री, रक्षा, वित्त, कर्मचारी समिति के अध्यक्ष, सीओएएस, सीएनएस, सीएएस और अन्य नागरिक और सैन्य अधिकारी शामिल रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Air Surgical Strike 2 Pakistan Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi Mahmood Qureshi International Media Indian Air Force Strikes Balakot Pakistan National Security Committee Prime Minister office Defence Finance Pakistan rejected Indian claim terror camp Balakot India Strikes Terror Camp India Air Strike Air Strike on Pakistan Indian government India Pakistan Pakistan Pm Imran Khan पाकिस्तान विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी श�